अपना मेहरम कर
मैं कब से सराए बदल रहा हूँ
किसी का रंग अच्छा
किसी का बाम
बदलते रहे इलाके
बदलता रहा नाम
कहीं ठहरने न मिला ज्यादा
हर बार रहा कुछ आधा
ना जाने कब से चल रहा हूँ
बिसर गया कहा कल रहा हूँ
मुझे भूल गया में कहा से हूँ
ना जाने मैं क्यों चल रहा हूँ
कुछ मुबारक हमको भी हो
मयस्सर फहम हमको भी हो
जाने हम भी घर का रास्ता
कुछ चैन मुबारक हमको भी हो
अब तड़पना बहुत हुआ
निस-दिन भटकना बहुत हुआ
अब शाह-ऐ-आलम बुला ले
क़दमों में अपने सुला ले
हमें अपना मेहरम करे
इस सफर से हमें बचा ले