Nikhil

कभी तो

बंद कमरों में रौशनी
आएगी कभी तो
ख़ुश्क शाखों में नमी
आएगी कभी तो
आँखें वो देखती हैं जो दुनिया दिखाए
अपने मन का देखने की बारी
आएगी कभी तो
परेशानियाँ मिलकर तोड़ती हैं
खुशियों की कोई फ़ौज बचाने
आएगी कभी तो
धीरे-धीरे सीखते हैं
सलीक़ा काम को करने का
मोहब्बत करनी भी
आएगी कभी तो
पेड़ तन्हा कई मास खड़ा रहता है
इस उम्मीद में कि बहार
आएगी कभी तो
सिलसिला बनता ही चला जाता है
कर्म का, गुनाह का, उम्मीद का
सिलसिला तोड़ने वाली खड्ग
आएगी कभी तो
बेकरारी के समंदर में
एक वक़्त के बाद डूब जाते हैं
कोई कश्ती बचाने वाली
आएगी कभी तो
लिखने से बात पूरी नहीं होती मगर
कोई निखिल नज़्म
आएगी कभी तो