कठपुतली क्यों फिकर करे?
बाईं डोर उतरे या
दाईं डोर चढ़े
वही थम जाए या
झट से आगे बढ़े
समझ कर फ़िसले या
नासमझी से चले
अपने कदम देखें या
संग की नकल करे
बदन ढीला छोड़े या
कसकर डोर संभाले
अपनी चाल सुधारे या
सबका खेल बिगाड़े
इन सवालों से भला
दिल क्यू बेसबर करे
कठपुतली क्यों फिकर करे?