मत बोल, बात बिगड़ जाएगी
मत बोल, बात बिगड़ जाएगी
जो है दिल में सोना बनकर
हो ख़ाक, लब पर आएगी
मत बोल, बात बिगड़ जाएगी
मौन से मौन मिले तो भला
मौन को शब्द से दूर रखियो
मौन में शब्द गर आ मिले
तो बात अधूरी रह जाएगी
मत बोल, बात बिगड़ जाएगी
चुपके-चुपके मुतरिब आए
दिल की वीणा छेड़े जाए
उसकी धुन कोई सुन्ने न पाए
धुन एक राज़ बताएगी
मत बोल, बात बिगड़ जाएगी